अग्रि भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
आंबुआ । दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ.सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब ने गत दिन सैफी महल मुंबई में हदियत शरफ (शैख) की उपाधि से अलंकृत किया, उल्लेखनीय हैं की हुसैनीभाई इब्राहिमभाई बोहरा वर्षो से मुल्ला के पद पर रहे है एवम समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहे है। आपको सैयदना साहब द्वारा दी गई । उपाधि पर आंबुआ के आमिल साहेब, वालीमुल्ला शब्बीरभाई, मु.मोहम्मदभाई, नानपुर के वरिष्ठ पत्रकार मु. शफकत दाऊदी सहित समाजजनों, पत्रकारगणो, समाजसेवी संस्थाओं, राजनेताओं ने मुबारकबाद देते हुवे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।
Post a Comment