अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । दिनांक 2 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत खजूरी के ग्राम बीड़ महुडीपाड़ा में विशेष ग्राम सभा रखी गई। इस ग्राम सभा में समस्त ग्रामीण एवं ग्राम बीड़ फलिया के पटेल कालू बारिया एवं मोवडीपाड़ा के पटेल भावला बारिया खजुरी सरपंच रुसमाल मईडा जनपद सदस्य मुकेश भाबर एवं समस्त ग्राम के ग्राम वासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि जो भी शादी होती है उस शादी में डीजे बंद रहेगा एवं पक्का दारू बंद रहेगा लड़की की शादी होगी तो महंगाई के कारण दहेज सिर्फ 120000 फिक्स रहेगा लड़के की ओर से 1 किलो 500 ग्राम चांदी लड़की को पहनाई जाएगी । यह निर्णय ग्राम सभा में लिया गया समस्त ग्राम वासियों की सहमति से ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया क्योंकि हमारे आदिवासी भाई शादी में 50 हजार से 70 हजार रुपयों का इंग्लिश दारू पिला देते हैं तो हमारी बीन बेटियां को कर्जा हो जाता है छोटे-छोटे बच्चे गोद में लेकर मजदूरी करने के लिए राजस्थान गुजरात जाना पड़ता है । इसलिए समस्त प्रकार के पक्का दारू बंद किया गया ।
इस विशेष ग्राम सभा मैं उपस्थित सरपंच रुसमाल मईडा जनपद सदस्य मुकेश भाबर उपसरपंच अन्नू भुरिया सचिव नाहर सिंह मेडा सहायक सचिव वीरेंद्र देवदा पटेल बीड के कालू बारिया मोवडीपाड़ा पटेल भावला बारिया खजूरी पटेल सावनसिंह भाबर पूर्व सरपंच अमरू बारिया पंच दिनेश बारिया पंच राकेश गरवाल पंच जोगडिया मईडा पंच राजू अमलियार समाज सुधार प्रमुख बेलू बारिया हुरसिग बारिया पूंजीया गरवाल बादरिया बारिया ग्राम सभा अध्यक्ष निलेश बारिया दिलीप बारिया मनोज बारिया रमेश बारिया मोहन बारिया पप्पू बारिया कालिया बारिया कैलाश कटारा गलियां मईडा मगन डामोर भुडा मेडा भुरजी बारिया सुबेश बारिया दवीत मईडा पितर मईडा एवं समस्त ग्राम पंचायत खजूरी एवं बीड महुडीपाड़ा के ग्रामवासी उपस्थित थे ।
Post a Comment