अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । नगर में बुधवार को श्रीकेसरिया नाथ जैन मंदिर धर्मशाला मैं आयोजित कार्यक्रम में आदर्श 2022 मंथन पुस्तिका के विमोचन का आयोजन किया गया। आयोजन के पूर्व पधारे मुख्य अतिथि के रूप में नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन डगवाला, जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी झाबुआ, झकनावदा टप्पा तहसीलदार अजय चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,पटवारी राजेंद्र परिहार, अश्विन दख झाबुआ अध्यक्ष नवरत्न परिवार, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अर्पित जैन झाबुआ ने केसरिया नाथ जैन मंदिर में दादा आदिनाथ भगवान के दर्शन वंदन किए। बाद जैन धर्मशाला में आदर्श 2022 मंथन पुस्तिका का उपस्थित जनों एवं न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के सह संयोजक यशवंत भंडारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट झकनावदा, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय व्यास एवं जैन मंदिर व्यवस्थापक निर्मल मांडोत, झमकलाल मांडोत, प्रकाश भांगू, कांतिलाल कांसवा, दिलीप मांडोत, लालू राठौड़, लालू मांडोत, मितेश कुमट,कमल जैन की उपस्थिति में विमोचन किया गया। वही भंडारी द्वारा संगठन द्वारा 2 वर्षों से की गई गतिविधियों के बारे में विस्तृत व में जानकारी दी।
Post a Comment