अग्रि भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट
झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुमोदन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा शुक्रवार को संभागीय प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई । जिसमें झाबुआ जिले से कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल को इंदौर संभाग का संभागीय प्रवक्ता नियुक्त किया है ।
इनकी नियुक्ति पर विधायकगण वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया संगठन मंत्री जसवंत भावर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, महेश पटेल, मुकेश पटेल, रमेश डोसी, शांतिलाल पडियार, यामीन शेख, कैलाश डामोर, दिनेश गहरी, घनश्याम सिंह सेमलिया, सुरेश मुथा, हेमचंद डामोर, रूपसिंह डामोर, शंकर सिंह भूरिया, सलेल पठान, श्वेता गंगा मोहनिया, आशीष भूरिया, गौरव सक्सेना, रशीद कुरेशी, धूमा डामोर, नंदलाल मेड, अग्नि नारायण सिंह, खुर्शीद दीवान, विजय भाबोर, विनय भाबर, बबलू कटारा आदि ने बधाई दी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार प्रकट किया।
Post a Comment