संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । आपत्तिजनक नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध थाना खजराना एवं सदर बाजार में भी अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है उचित वैधानिक कार्यवाही । पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 25 जनवरी 2023 को कस्तूर टॉकीज के पास पठान फिल्म का विरोध कर रहे कुछ लोगों द्वारा धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके कारण लोगों की भावनाएं आहत होने से उनके द्वारा थाने पर रिपोर्ट लिखाई थी। जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध अपराध धारा 295A, 153 A, 505 एवं 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस द्वारा सात आरोपियों (1) तन्नू शर्मा उर्फ लक्ष्मी नारायण शर्मा, (2) सनी मेवाडे , (3)भारत सौदे (कंजर), (4) विकास आरेकर , (5) राकेश आरेकर , (6) प्रकाश वर्मा तथा (7) विशाल गौर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें जेल में निरुद्ध कराया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच एवं विवेचना की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार दिनांक 25 जनवरी 2023 को थाना सदर बाजार एवं थाना खजराना के अंतर्गत भी कतिपय लोगों द्वारा आपत्तिजनक भड़काऊ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया था। जिस पर पुलिस थाना खजराना एवं थाना सदर बाजार द्वारा नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में थाना खजराना एवं थाना सदर बाजार में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिनमें भी कुछ लोगों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में जांच एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर इसमें भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस द्वारा शहर की शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी एवं उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment