अग्रि भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट
सनावद । ग्राम बसवा दिनांक 18/01/2023 को सिद्धिविनायक डिजिटल सेवा केंद्र का सुभारम्भ किया गया जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच बसंत जी पिंडारे सचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान जनपद सदस्य विनोद भाई जायसवाल नहर अध्यक्ष दादू भाई csc DM गणेश कुमार जोशी HDFC एरिया head महेंद्र सिंह चौहान IDBi branch मैनेजर बांसवा csc संचालक मोहन कर्मा ऑपरेटर मनदीप सैनी,योगिता मैडम नारायण केवट डॉ. मुकेश कर्मा रामु मोरे राजेंद्र कर्मा एवं रफीक खान उपस्थित थे।
Post a Comment