Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

आलीराजपुर । निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन, बड़वानी में रेल की मांग को लेकर समिती विभिन्न तरीकों और माध्यमों के साथ लगातार सक्रियता बनाये हुए हैं। समिती ने आलीराजपुर जिले में भी समाजसेवीयों से मुलाकात कर खरगोन बड़वानी जिले में की रेल की मांग में सहयोग हेतु समर्थन मांगा और समिती में शामिल किया। अलीराजपुर की स्थानीय समिती के सुझाव अनुसार बताया गया कि खण्डवा से यदि रेल लाईन अलीराजपुर तक आती हैं तो यह गुजरात के बड़ौदा तक तो जायेगी ही साथ ही दाहोद रेल लाईन की मांग भी चलाई जा रही हैं यदि यह स्वीकृति मिलती हैं तो निमाड़ के खरगोन व खण्डवा जिले में टंट्या मामा,बड़वानी जिले में भगवान बीरसा मुंडा व भीमा नायक, भाभरा में चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली होने के साथ ही यह लाईन चार राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को जोड़ेगी जिससे स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा एवं माल ढोने हेतु व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिल सकेगा व किसानों की उपज को भी अन्य प्रदेशों की मंडीयों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। जिससे क्षेत्र के लोगो को कई प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष लाभ रेल लाईन होने से होगें। समिती ने क्षैत्रीय जनप्रतिनीधीयों के सहयोग के पश्चात् अब जुड़ने वाले आसपास के राज्य के जनप्रतिनिधीद्वय से भी मुलाकात करने की योजना बनाकर उनसे भी सहयोग करने की अपील कर रहे हैं इसी तारतम्य में समिती का प्रतिनिधी मंडल दिनांक 19.01.2023 को गुजरात राज्य के राज्य सभा सदस्य और पूर्व राज्य रेल मंत्री नराणसिंह राठवां से भेंट कर निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन, बड़वानी को अलीराजपुर से जोड़कर रेल सुविधा दिलवाने हेतु सहयोग व मार्गदर्शन की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। संसदीय क्षेत्र छोटा उदयपुर की सांसद श्रीमति गीताबेन राठवां से भी स्थानीय सर्किट हाउस पर मिलकर इस महत्वपूर्ण मांग से अवगत कराकर आग्रह किया कि आप भी इस प्रयास में निमाड़ की जनता के हित में सदनसभा के समक्ष यह मांग कर इसकी मंजुरी इसी सत्र में दिलवाने हेतु सहयोग करें। सांसद गीता बेन ने कहा कि यह निमाड़ की उन्नती व खुशहाली हेतु हर संभव प्रयास करेगें और इसकी मंजुरी हेतु केन्द्रीय रेल मंत्रालय से भी भेंट कर मांग रखी जायेगी।

जैसा की ज्ञात हैं निमाड़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के खरगोन, बड़वानी जिले का स्वप्न आजादी से लेकर अभी तक रेल का पूर्ण नही हो सका। रेल की राह देखते देखते कई पीढ़ीयां गुजर चुकी हैं बावजूद कयास ही लगाये जाते रहे हैं की इन जिलों में रेल आ पायेगी या नही। वर्तमान में शासन ने सर्वे के टेंडर जारी किये परंतु इसके पूर्व के सर्वे विफल हुए हैं इसलिए समिती ने शंका जाहिर की हैं कि इस बार का सर्वे कही और विफल हो गया तो और स्वीकृति की समय सीमा बढ़ जायेगी। ऐसे में हाथ पर हार धरे बैठने से अच्छा हैं कि सीधे स्वीकृति देकर रेल की मंजुरी शासन स्तर पर दिलवाने का प्रयास किये जावें। इस दौरान अलीराजपुर रेल्वे समिति के खुर्शीद अली दिवान, जिले के अधिवक्ता राजेश राठौड़, कृष्णकांत पंचोली ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिती निमाड़ क्षेत्र के दामोदर अग्रवाल, दशरथसिंह यादव, तोताराम गोलकर, यशवंतसिह राठौर एवं राहुल सोनी मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post