Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद बोहरा की रिपोर्ट

निसरपुर ।दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु डाॅ•सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहैब(त.उ.श.) एवं मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन(रिअ) की सालगिरह  के उपलक्ष्य पर व आका-मौला आलीकदर मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहैब के शीघ्र कुक्षी नगर आगमन की नीयत से सैफी बुरहानी क्लब कुक्षी द्वारा नाईट प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कुक्षी हेड मोल्लिम शेख फखरुद्दीन की सदारत में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शेख शब्बर जिनवाला, शेख अब्बास,वाली अब्देअली रागिब,हुसेन टांडा,मुस्तफा मंडी, मु. सैफुद्दीन सैफी, पत्रकार मोहम्मद निसरपुर, मुर्तुजा,  तालिब भाई मंडी, शब्बीर कागदी,आदि की गरिमामय उपस्थिति मे शुरु हुआ।सभी मंचासीन समाज के वरिष्ठ जनो को एस. बी.एस द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आग़ाज राट्रीय गान से हुआ। पश्चात सभी टीमें अपनी-अपनी यूनिफॉर्म में कतारबद्ध तरीके से मंच तक आए जहांSBS के हुजैफा सैफी ने खिलाड़ीयो का अतिथियों से परिचय करवाया। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ध्वज से सभी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।  कार्यक्रम में महिला पुरुष एवं बच्चे हजारों की तादाद में मौजूद थे आयोजन में देश के अलग अलग राज्यो से कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। कुक्षी में इस तरह का भव्य आयोजन होना जन चर्चा का विषय रहा। बुरहानी बाग खैल ग्राउन्ड पर टूर्नामेंट का पहला मैच हैप्पी क्लब ओर आम्बुआ के बीच हुआ। हैप्पी क्लब ने टॉस जीता एवं पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले रोमांचक मुकाबले में आम्बुआ ने हैप्पी क्लब को आसानी से हराया । दूसरा मैच रॉयल  कुक्षी व मनावरके बीच खेला गया जिसमें मनावर ने शानदार जीत दर्ज की। तीसरे  रोमांचक मुकाबले में आम्बुआ ने मनावर की टीम को करारी शिकस्त दी। कार्यक्रम का संचालनsbs की ओर से हुजैफा दाउदी ने किया और आभार  हुसैनी निसरपुर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post