Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । रविवार को आलीराजपुर नगर के मौलाना आजाद मार्ग में उमराह यात्रियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं हज कमेटी के प्रभारी जिलाध्यक्ष गफ्फार खान द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस वर्ष भारत देश से हर माह देश के अलग अलग प्रांत से मुस्लिम समाज से उमराह यात्री समाज के पवित्र स्थल मक्का मदिना के लिये उमराह के लिये रवाना हो रहे है। इसी के चलते आलीराजपुर नगर से सैय्यद शब्बीर अली एवं उनकी माता रूकसाना बी, नानपुर से स्वर्गीय न्याजु मामू की पत्नि भी 07 दिसंबर को मुंबई से फ्लाईट के माध्यम से जद्दाह के लिये रवाना होगे। इसी के चलते रविवार को सैय्यद शब्बीर अली के निवास पर उमराह यात्रियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं हज कमेटी के प्रभारी जिलाध्यक्ष गफ्फार खान ने सैय्यद शब्बीर अली का पुष्पमाला पहनाकर उमराह पर जाने के लिये तहेदिल से मुबारकबाद पेश की। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रीखांन ने सैय्यद शब्बीर अली को कहा कि भारत देश सहित आलीराजपुर नगर में अमन चैन शांति, तरक्की के लिये मक्का मदिना में खास दुआए करे। वहीं उमराह यात्रियों का कार्यक्रम में आये अन्य अतिथियों द्वारा भी पुष्पमाला पहनाकर मान सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि आज से कुछ वर्ष पहले सैय्यद शब्बीर अली की माताजी रूकसाना बी, एवं नानपुर से उनकी मुमानी एक बार प्यारे आका के दरबारे मक्का में हज कर आये है। उसके बाद दिनांक 07 दिसंबर को कही वर्षाे के बाद सैय्यद शब्बीर अली उनकी माताजी रूकसाना बी एवं उनकी मुमानी को नानपुर से लेकर 06 दिसंबर की रात्रि में दाहोद से ट्रेन के माध्यम से मुंबई के लिये रवाना होगे। जहां पर दिनांक 07 दिसंबर 2022 को फ्लाईट के माध्यम जद्दाह के लिये रवाना होगे। उमराह पर जाने वालो का सैय्यद शब्बीर अली  के निवास पर समाज जनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं देश में खुशहाली, अमन, चैन, शांति एवं मुल्क में तरक्की के लिये सैय्यद शब्बीर अली को कहा गया। आम्बुआ सरपंच ने शॉल पहनाकर सम्मान किया 

सैय्यद शब्बीर अली का उमराह पर जाने का समाचार मिलने पर ग्राम पंचायत आम्बुआ के सरपंच रमेश पटेल ने सैय्यद शब्बीर अली के निवास आलीराजपुर पहुंचकर पुष्पमाला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच पटेल द्वारा सैय्यद शब्बीर अली से कहा गया कि उमराह के दौरान भारत देश सहित आम्बुआ ग्रामवासियों एवं आलीराजपुर नगरवासियों के लिये खास दुआए करे। इस अवसर पर सम्मान समारोह में आलीराजपुर नगर से हज कमेटी के प्रभारी जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष गफ्फार खांन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष शकिल चंदेरी, ईमरान बेहरीन, सिराज खांन, सूफी रमीज बाबा, इसरार कुरैशी,  आम्बुआ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष शब्बीर मकरानी, ग्राम पंचायत आम्बुआ सरपंच रमेश पटेल, आलीराजपुर नगर से इद्रीश मेव, आम्बुआ से साजिद शेख पत्रकार, असलम मकरानी, ईनायत पठान आम्बुआ, सहित मुस्लिम समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post