अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । महाविद्यालय में राज्य युवा नीति पर जन जागरूकता रैली का आयोजन मंगलवार को क्या गया कॉलेज के अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों द्वारा राज्य युवा नीति पर जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ मध्यप्रदेश शासन व मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार सभी महाविद्यालयों के छात्रों को युवा नीति के बारे में जानकारी दी गई वह उसके उद्देश को समझाए गया तत्पश्चात कॉलेज से रैली प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उन्हें रैली महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई वहां से सभी छात्र कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ शिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना हुए इस अवसर पर युवा नीति के कॉलेज प्रभारी अजीत सिंह खराड़ी भव्या सोनी जयंत व्यास रुकमा मेहते अल्पेश कटारा मेघ सिंह मैड़ा प्रिया झाला उपस्थित थे ।
Post a Comment