अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लायंस क्लब के पूर्वाध्यक्ष समाजसेवी मोहनलाल लोढ़ा की स्मृति में उनके शोक निवारण कार्यक्रम में रोटरी क्लब मेघनगर के माध्यम से ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ब्लड डोनेशन चेयर पर्सन राजेश भण्डारी व समाजसेवी पवन नाहर ने बताया कि परिजनों की स्मृति में सेवा कार्य किये जाना नेक काम है ।
उसी तारतम्य में बुधवार ब्लड डोनेशन कैम्प में मोहनलाल लोढ़ा की सेवाओं को याद करते हुए 41 सदस्यों ने अपना रक्त दान किया जिन्हें रोटरी क्लब मेघनगर व मोहनलाल लोढ़ा परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। आयोजन में रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष डॉ हितेंद्र खतेडिया, विनोद बाफना, मांगीलाल नायक, सुमित जैन, निलेश भानपुरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे वही बायो कैमिस्ट वीरेंद्र सिसोदिया, लेब टेक्नीशियन जेपी राठौड़ व विनय हिहोर ने अपनी सेवाएं प्रदान की सभी रक्तवीरों को जयंतीलाल लोढ़ा, माणकलाल लोढ़ा, रजनीकांत लोढ़ा आदि लोढ़ा परिवार ने आभार माना।
Post a Comment