Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कुतुबुद्दीन बोहरा की रिपोर्ट

बरझर । पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज ने डिजे व ढ़ोल तासे पर नगर में जुलूस निकाला रविवार सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों में ईद मिलादुन्नबी की खुशी देखी गई बच्चों के साथ युवा व बड़े बुजुर्ग जामा मस्जिद बरझर में इकट्ठा होने लगे मस्जिद में पेस ईमाम साहब ईकराम रजा ने मस्जिद में फातीहा खानी पड़ी गई व देश में अमन चेन की दुआ मांगी गई ।

उसके बाद जामा मस्जिद से ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की सुरुआत की गई बच्चें व बड़े हाथों में स्लामी परचम लहराते हुए चल रहे थे डिजे पर बज रहे नाते व ढ़ोल तासे के साथ समाज के लोग नारे लगाते चल रहे थे। सरकार की आमदरफ्त मरहबा जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो के नारों के साथ जुलूस गांव भ्रमण कर पठान मोहल्ला पहुचा जहां पर मुस्लिम समाज के सदर हबिब खान, मोहम्मद खान, मोलाना ईकराम, रजा सेहजाद खान, नायब कादर खान, सलिम खान, आजाद खान, वसिम खान, साजिद खान, शाहरुख खान, आशिफ खान, फरहान खान, एजाज खान व समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर केक काटा कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी । जुलूस में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा चोकी प्रभारी जयराम वसुनिया एएसआई राजपूत आरक्षक दिनेश मुवेल दल बल के साथ जुलूस में मोजुद रहे । शांतिपूर्वक जुलूस समापन होने पर मुस्लिम समाज जनो ने प्रशासन का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post