Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट

सनावद । अकीदत-मुहब्बत व उत्साह के साथ हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम की जयंती ईद मिलाद-उन-नबी मनाई गई। रविवार को जुलूस-ए- मोहम्मदी में अकीदमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसमें हजारों की संख्या में युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा सुबह 9.30 बजे जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाली गई जो नगर के  विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस अंजुमन इस्लामिक मदरसा मे आकर समाप्त हुआ। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा में दीनी तालीम हासिल कर रहे बच्चों ने नातिया कलाम पेश करे, साथ ही तलिमि इल्म के सवाल जवाब का मुकाबला रखा गया। आखिर में हौसला अफजाई करते हुए बच्चों के बीच इनाम बांटे गए।शहर में निकाले गए जुलूस-ए- मोहम्मदी का संचालन अंजुमन इस्लाम कमेटी करती है । कमेटी के सदर शेख साकेरीन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर रफीक खान को साल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही शहर के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवियों, पुलिस प्रशासन एवं हाजियों का इस्तकबाल किया गया ।  इसमें कमेटी के सरपरस्त कय्युम अशरफी, सदर शेख शाकेरीन, सेक्रेटरी जर्रार पेंटर, सलाहकार रियाज मिर्जा, मुजीब अमन, आदि ने जुलूस के नेतृत्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जुलूस संचालन में पुलिस पदाधिकारियों ने कमेटी का भरपूर सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post