अग्रि भारत समाचार बड़वानी
बडवानी । बुधवार विजयादशमीं के अवसर पर बडवानी डीआरपी लाइन में परंपरा अनुसार शस्त्रों का पूजन किया गया । साथ ही वाहनों को भी सजाकर पूजन किया गया। पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पुलिस अधिक्षक दीपक कुमार शुक्ला से पारंपपरीक रूप से पुजन संपन्न करवाया वहीं शस्त्रों को रक्षा सूत्र बांधे गए। और हर्ष फायर किया पुलिस अधिक्षक ने सभी जिले वासीयों को दशहरा पर्व कि शुभकामनाएं देते हुए पुजन कर कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसलिए हमें सभी बुरे कार्यों का त्याग कर अच्छे कार्यों की ओर कदम उठाना चाहिए, जिससे आज का दिन सार्थक हो, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आर डी प्रजापती व बडी संख्या में पुलिस स्टांफ मौजूद रहा ।
Post a Comment