अग्रि भारत समाचार से अली असगर कल्याणपुरावाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के निर्देश पर एआइजे के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दग्गीजी एवम राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद सोलंकी की सहमति पर संदीप जैन नेशनल चेयरमैन युवा इकाई द्वार कल्याणपुरा के पत्रकार उमेश चौहान को एआईजे का प्रदेश संयोजक बनाया है,उमेश चौहान पूर्व में जिला अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए अपनी टीम को मजबूत किया हे उसी को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संयोजक का दायित्व उमेश चौहान को दिया हे,प्रदेश संयोजक बने उमेश चौहान ने कहा हे की भारतीय पत्रकार संघ पत्रकार के हितों के लिए हमेशा लड़ता आया हे और आगे भी उनके साथ खड़ा रहेगा,वही भारतीय पत्रकार संघ सामाजिक स्तर पर भी अपनी भूमिका का निर्वहन करता हे और आगे भी करेगा,उमेश चौहान के प्रदेश संयोजक बनने पर जिले के पत्रकारों द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही प्रदेश संयोजक उमेश चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन,प्रदेश अध्यक्ष किशोर दग्गीजी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद सोलंकी,नेशनल चेयर मैन संदीप जैन को धन्यवाद देते हुए संगठन द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन तन,मन,धन से करूगां।
Post a Comment