अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ इमरान खान की रिपोर्ट
शाजापुर । शासकीय एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय बछानिया से सेवानिवृत्त हुए ग्राम सुनेरा निवासी शिक्षक हाजी अब्दुल खलील खान का गांव में बिदाई समारोह आयोजित किया गया। 38 साल के सेवाकाल के बाद सेवा निवृत्त हुए शिक्षक के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुनेरा के सरपंच सुखराम जी धाकड़ एवं संचालन कर्ता श्याम कारपेंटर शिक्षक H S प्रधान के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षक खान एक सरल मिलनसार परिवार से है हमें गर्व है की हाजी अब्दुल खलील खान ग्राम सुनेरा के मुस्लिम समाज से एक इकलोते शिक्षक रहे। समारोह का समापन शिक्षक अफाक़ लोधी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक को रिश्तेदारों अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खान सर के स्टाफ वाहिद खान महेश राठौर माध्यमिक शिक्षक एवं माधुरी श्रीवास्तव प्राथमिक शिक्षक बछानिया उपस्थित रहे संकुल केंद्र दुधाना से लाखन सिंह प्राचार्य भगवान सिंह यादव बाबूजी जन शिक्षक रामचंद्र दुधाना। गणमान्य नागरिक हाजी नियाज मोहम्मद चाचा हाजी अब्दुल लतीफ अंसारी हाजी अब्दुल जब्बार पूर्व सदर हाजी डॉक्टर एम एम कासिर नवाब पहलवान शेख अतीक अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर हाजी शेख शब्बीर हाजी रशीद हकीम नेता भंवर सिंह बीजेपी नेता बहादुर सिंह गोठवाल शिक्षक हिंदू समिति अध्यक्ष हेमराज गोठवाल जयप्रकाश धाकड़ यशवंत सिंह सिकरवार प्रकाश पाटीदार पूर्व सरपंच पनवाड़ी शरद शिवहरे पनवाड़ी आत्माराम गुर्जर शिक्षक मेहरबान सिंह गुर्जर शिक्षक एवं बाबू खान पटेल बछानिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment