Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । न्यायालय  में दीपावली मिलन समारोह अभिभाषक संघ थांदला के परिसर में रविवार को दीपावली मिलन समारोह  आयोजित किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया थे। इस अवसर पर अभिभाषक संघ थांदला ने माननीय विधायक महोदय के समक्ष अपनी दो महत्वपूर्ण मांगे रखी,पहली, अभिभाषक संघ के भवन की छत का निर्माण एवं  एडीजे कोर्ट की स्थापना ।  नगर पंचायत थांदला हेतु नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि गुलाम कादर खान का सम्मान कर  विधायक वीर सिंह भूरिया  को धन्यवाद पत्र सौंपा । इस अवसर पर विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभाषक संघ सदस्यों को  संबोधित करते हुए कहा कि कि आपके दोनों मांगे उचित है एवं इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर दोनों मांगों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सचिन कुमार जाधव, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रमिला राय अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री व्ही आर अरोरा, जितेंद्र जैन, सलीम खान,अरुण गादिया, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम कादरी उपाध्यक्ष वीरेन बाबेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर, शासकीय अधिवक्ता रवि प्रकाश राय, वर्षा राय एवं कविता बोथरा, मनोज चौहान, नीलेश जैन, धर्मेंद्र देवल, शैतान सिंह सिंगड़िया, संजय पंजल, सुरेश बैरागी ,दिनेश बैरागी, कालिया भाभर, दीपक व्यास, मोहन वसुनिया, विशाल सोनी , रजत कावड़िया, निसार शैरानी,चुन्नीलाल अमलियार, मुकेश मुनिया, सरपंच जयसिंह वसुनिया  एवं न्यायालय कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का  संचालन एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा एवं आभार  एडवोकेटश्रीमंत अरोरा ने माना।

1 Comments

  1. Progressive jackpots usually seize the eye of gamers, with Mega Moolah being a prime example. With 1,000+ slots in whole, 1XBet Casino is an excellent possibility in this space. Unfortunately, only a few Korean online on line casino websites will allow you to bet within the native currency. 카지노 사이트 Instead, they will solely settle for worldwide currencies (USD, EUR, and so on.). According to the legislation, online playing towards the law|is unlawful} in both North Korea and South Korea. The South Korean authorities usually cracks down on online playing platforms concentrating on their residents.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post