Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । मंगलवार को नगर परिषद् थांदला के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव हुए। इस चुनाव में थांदला शहर के कुल 15 वार्डों के पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 3 घंटे चले इस चुनाव के बाद थांदला नगर परिषद की स्थिति साफ हो गई। भाजपा ने लक्ष्मी सुनील पणदा को अपना अधिकृत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया, 09 पार्षदों ने लक्ष्मी सुनील पणदा के प क्ष में वोट डालकर नगरपरिषद थांदला में पहली बार पार्षदों ने अपना अध्यक्ष का चुनाव किया। वहीं कांग्रेस की वंदना सुधीर भाबर को 6 मत मिले। इसके बाद भाजपा ने उपाध्यक्ष के रूप में वार्ड नंबर 02 के पार्षद  पंकज रमेशचंद्र राठौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया तो उनके सामने निर्दलीय राजू धानक ने नामांकन किया। भाजपा के पंकज राठौड़ ने उपाध्यक्ष के रूप में एक तरफा बाजी जीती, उन्हें 12 पार्षदों का समर्थन मिला, तो राजू धानक को सिर्फ 03 मत मिले। इसके बाद भाजपा ने खुली जीप में लक्ष्मी सुनील पणदा व पंकज राठौड़ का शहर में विजय जुलूस निकला। इस कार्यकर्ता आगे थिरक रहे थे तो वहीं विजयी उम्मीदवार नगरवासियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक व भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्ययक्ष कलसिंह भाबर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, अनिल भंसाली, सत्येन्द्र यादव समेत पार्षदगण धापूबाई वसुनिया, सचिन सोलंकी, गोलू उपाध्याय, बंटी डामोर, कानु मोर्या समेत भाजपा के सैकड़ो समर्थक विजय जुलूस में पताका लहराते हुए चल रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post