Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट

जोबट  । नगर में बुधवार दिनांक 07/09/ 2022 को जोबट मे बोहरा मस्जिद में स्वराज अमृत महोत्सव के  अंतर्गत कार्यक्रम  के तहत महा टिकाकरण अभियान रखा गया । कोविड-19 महामारी से बचाव  एवं रोकथाम के लिए कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के तहत  बोहरा समाज जोबट के सह योग से MPVHA संस्था JSI एवं USAID के सहयोग से M- RITE प्रोग्राम वेक्सिनेशन के अंतर्गत किया गया जिसमें मे जनाब आमिल साहब शेख मुर्तज़ा भाई राधनपुर वाला की रज़ा से किया गया समाज अध्यक्ष मुल्ला हुसैन भाई (ईकबाल भाई) एंव बोहरा समाज ने  बड कर सहयोग प्रदान किया । 

बुधवार को  महा टिककरण  में कुल 110 टीके लगाए गए जिसमें 65 महिला और 45पुरुष का टिका करण करवाया गया मातृ शक्ति का पूर्ण रूप से सहयोग दिया गया । स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ Dr. विजय बघेल एएनएम रेखा हरवाल, मगन डुडवे का पूर्ण सहयोग रहा संस्था मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के विकासखंड समन्वयक श्रीमती सरोज बारिया एवं क्लस्टर कोऑर्डिनेटर प्रांजल शर्मा इन का पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post