मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
नई दिल्ली । ज़मज़म फाउंडेशन देश की एक प्रमुख सर्वधर्म संभाव और राष्ट्रीय एकता अखंडता के उद्देश्य को लेकर समर्पित होकर काम कर रही है। हाल ही में फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान की सहमति से अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर भारत के विभिन्न धर्मो और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र मे कार्यरत विद्वानो और धार्मिक हस्तियों का एक मार्गदर्शक सलाहकार बोर्ड घोषित किया है। धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र मे कार्यरत पत्रकार एवं लेखक पंडित मुस्तफा आरिफ को भी सलाहकार मंडल मे शामिल किया गया है। पंडित मुस्तफा ने न केवल कुरान की शिक्षाओं पर आधारित महागीत ईश्वर प्रेरणा की रचना की है, अपितु सांप्रदायिक समन्वय की दिशा मे अभूतपूर्व योगदान दिया है। वे महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन की प्रचार समिति के सदस्य भी रहै है। 1992 के सिंहस्थ महापर्व में उन्हें पंडित और परशुराम श्री की उपाधि से विभूषित किया गया था। विगत वर्षो मे ज़मज़म फाउंडेशन ने उन्हें खिदमते ख़ल्क सम्मान से नवाजा था। फाउंडेशन के मार्गदर्शक सलाहकार बोर्ड मे पंडित मुस्तफा के साथ जिन अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को शामिल किया गया है उनमे सर्वश्री मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन , आचार्य विवेक मुनि जी महाराज, सरदार परमजीत सिंह चंडोक, मौलाना सैय्यद कोकब मुज़्तबा शिया विद्वान, श्री सिद्ध बाबा धाम (तिवारी बाबा जी), आचार्य श्री सुखदेव महाराज, महंत श्री केशव शर्मा, फ़ादर मोरिस पारकेर, फ़ादर शेखर जोहनसन आदि है।
Post a Comment