अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रति माह की सात व आढ तारीख को शासन के आदेश अनुसार राशन की दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया जाता है । जिसके चलते मेघनगर में अन्न उत्सव के तहत नगर के अन्नपूर्णा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पर जेएसओ श्री तोमर एंव सहकारिता विस्तार निरीक्षक अधिकारी तोलाराम मुनिया की उपस्थिति में सोसाइटी विक्रेता सुलभ पंचाल द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर हितग्राही अरुण भाई बारिया, जितेन भाई बंधुस सेलनि गणावा, मकनी बाई, अशरफ भाई, केनी भूरिया, पीटर भाई सहित अनेक को हितग्राहियों ने अन्न उत्सव का लाभ लेकर राशन प्राप्त किया ।
Post a Comment