अग्रि भारत समाचार से दीपक जैन की रिपोर्ट
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, व व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल की अनुशंसा पर व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय भंडारी द्वारा नगर के युवा व्यापारी संदीप लक्ष्मी चंद जैन (नेताजी) को व्यापारी प्रकोष्ठ का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि साथ ही राधाकृष्ण राठौर रानापुर , अमित जैन मेघ नगर, प्रतिक चोधरी थांदला , अशोक मेहता पेटलावद, श्रेणिक कोठारी झकनावद को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अजमेर सिह भूरिया जिला अध्यक्ष अ.ज. जाती मोर्चा दैवझरी मंडल अध्यक्ष सुरभान गुंडिया स्विट गोस्वामी आदि कायकर्ता उपस्थित थे। इन सभी की नियुक्ति पर क्षेत्र के व्यापारीयो ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव नियुक्त सह संयोजक एवं कार्यकारणी सदस्यों को बधाईयाँ प्रेषित की है ।
Now if the Casinos get 3%, you as the participant should get a return of 97%, which can vary depending on the machine’s paytable. 카지노 However, if you’d like to know how to to|tips on how to} play higher with a useful video poker technique - continue studying. This sport does not offer actual money gambling or a chance to win or lose actual money. It is performed with a regular deck, and one joker is are included as wild card.
ReplyDeletePost a Comment