अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट
जोबट । देश मैं आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश मैं चलाया गया देश का राष्ट्रीय त्योहार पहली बार इतने धूमधाम से मनाया गया एक अनोखा अदभुत नजारा जोबट नगर मैं सर्व समाज ने एकजुटता और भाईचारे की मिशाल पेश कि वही प्रशासन ने भी आम नागरिको का सहियोग किया वही एसडिएम देवकीनन्दन सिंह जी, तेहसिल्दार आलोक शर्मा जी भी अपने आप को नही रोक पाए और आम नागरिको के साथ थिरकते दिखे और भारत माता का जय जय कारा जय जवान जय किसान के नारोसे नगर गूंज उठा वही लोगों ने अपने प्रतिष्ठान, स्वेच्छाता से बंद कर तिरंगा यात्रा मे सामिल हुए हमारे अनुभव मे यह पहली बार हुआ है ।
सर्व समाज ने एक साथ आकर अपने हाथो मे तिरंगा थाम लिया और नगर में हजारो की संखिया मे निकल आए नगर में अनेक जगहा तिरंगा यात्रा पर फूलों से स्वागत किया गया डी जे और स्काऊट बैंड का एक अनोखा रंग नज़र आया यात्रा का समापन चंदशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया ।
Post a Comment