अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि आज देश आजादी की 75 वीं स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सम्पूर्ण क्षेत्रीय वासियों को मैं हार्दिक बधाई शुभकामनाए देता हूं।हमें आजादी देश के वीर जवानों के बलिदान पर मिली हैं,आज हम स्वतंत्र है मगर हमारी स्वतंत्रता देश के निर्माण में काम आए,आम नागरिकों,दलित,शोषित,गरीब,अनाथ,पिछड़ों आदि के लिए हम आगे आए और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।अपने कर्तव्य,जिम्मेदारी का निर्वहन कर देश के प्रति उत्तरदाई रहे।इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी,नपं उपाध्यक्ष मनीष बघेल,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, पार्षदगण काऊ जैन,आनंद चौहान, कादर शेख, अलीअसगर पटवारी,कमालुद्दीन शेख,युवा नेता सुधीर भाबोर,ब्लाॅक उपाध्यक्ष गुलामकादर खाॅन,मौईनुद्दीन कल्लू भाई,रसूल भूरिया,
शाहदत खान,रालू वसुनिया,शम्मी खाॅन,
आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो खिंचवाने के चक्कर में के झंडे का फोटो आधा कर दिया
ReplyDeletePost a Comment