अग्रि भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
अलिराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर मैं वाणी समाज ईकाई के चुनाव चुनाव में समाजसेवी डा. रजनीकांत वाणी को सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर और सचिव पद पर विजय वाणी को पर मनोनीत किया। सर्व प्रथम प्रात: वाणी समाज भवन पर झंडा वंदन किया गया । समाज के आराध्य देवता भगवान राम जी की पुजा कर। समाज की बेठक आरंभ की समाज की बेठक मैं समाज के वरिष्ठ मनोहर लाल वाणी,दिनेश जी वाणी, महेन्द्र सेठ , सुरेश चन्द्र वाणी,एडवोकेट जितेंद्र वाणी,केलाश चंद्र वाणी, , रविन्द्र सेठ,वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जी वाणी ने सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर समाजसेवी डां रजनीकांत वाणी को मनोनीत किया और सचिव पद पर विजय वाणी को मनोनीत किया।बेठक में मनोहर जी वाणी ने समाज के ईतिहास पर संक्षिप्त विवरण दिया ।
अखिल भारतीय वाणी के सचिव विरेन्द्र वाणी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।समाज भवन में आयोजित बेठक मैं तरुण कुमार वाणी, कमलेश वाणी,सीताराम वाणी, राजेन्द्र वाणी, राकेश भारती, दिनेश नानुराम,महेश गिरधारी लालवाणी,,महेश सिताराम जी जितेंद्र (घोटु),दिलीप वाणी, पुष्पेंद्र,प्रविण, नितिन वाणी, नितेश वाणी,अखलेश वाणी, दिनेश वाणी, और युवा वाणी संगठन के सदस्य बेठक मैं सम्मिलित हुए। आभार एडवोकेट राजेंद्र जी वाणी ने माना। मिडिया प्रभारी जितेंद्र वाणी (लाला) ने दी ।
Post a Comment