अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मनीष चंदवानी की रिपोर्ट
उज्जैन । बहुत ही लुभावना और दिलकश मंज़र देखने को मिला जब वर्षा ऋतु के मौसम में क्षिप्रा नदी पर गंगा घाट स्थित पर मध्य मौनी बाबा के आश्रम पर बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना आलीक़दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के २० अगस्त बर्थ डे के पावन अवसर पर संत सुमन भाईजी, पंडित प्रदीप पांडे, और ओम जैन ने बोहरा समाज के हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, मुल्ला हतिमअली हरहरवाला, ज़ाहिद, ख़ोज़ेमा, डॉ मुर्तुज़ा तुराबी, शब्बीर एडवोकेट, मोइज़दीन, अब्बास, बुरहान, अब्दुल क़ादर ने साथ नीम, पीपल,बड़ ( त्रिवेणी) के पौधे लगाकर पौधारोपण किया।मंत्रोच्चार के साथ डॉ सैयदना साहब की दीर्घायु के लिये दुआ की । कार्यक्रम के संयोजक हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, ज़ाहिद बंदुक़वाला, डॉ मुर्तुज़ा तुराबी ने संत सुमन भाईजी का शाल एवं गणेशजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया । प्रोग्राम की अध्यक्षता मुल्ला हातिमअली हरहरवाला ने की।सूत्रधार हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी थे एवं आभार ख़ोज़ेमा ने व्यक्त किया।
Post a Comment