अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट
बड़नगर । पोरवाल युवा संगठन एवं गोपाल गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर गोपाल गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम नवनियुक्त नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, डॉ. वासुदेव काबरा, अशोक गोधा के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर 109 प्रजाति के पौधे रोपे गये तत्पश्चात् नवनियुक्त नपा अध्यक्ष टोंग्या का शाल-श्रीफल से स्वागत निलेश काला अध्यक्ष पोरवाल युवा संगठन, मनीष पोरवाल, विनोद बम, विष्णु पोरवाल संजय, अर्पित, दिलीप पोरवाल ने किया। स्वागत भाषण सत्यनारायण शर्मा ने दिये । नपाध्यक्ष टोंग्या ने कहा कि रोपे गये पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी युवा संगठन को लेनी चाहिए। डॉ. वासुदेव काबरा मुक्तिधाम शेड जीर्णोद्धार की मांग के साथ ही मुक्तिधाम सफाई की मांग रखी । अशोक गोधा द्वारा प्रदेश की प्रथम गोपाल गौशाला में डॉक्टर व कर्मचारी की नियुक्ति एवं आवश्यक ऑपरेशन उपकरण शासन से उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर निलेश पटवा, संदीप मारु, सुनील गोलेचा, सुरेश अत्तार, मनीष कटारिया, शुभेन्द्र पोरवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मकवाना द्वारा किया गया। आभार महेंद्र पोरवाल ने माना।
Post a Comment