अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इन्दौर । कलम कैफ़े द्वारा रविवार को ख्यात कवयित्री डॉ प्रेरणा ठाकरे के ग़ज़ल संग्रह 'महक जाफ़रानी' का विमोचन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन स्थानीय आनंद मोहन माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब में सायं. पांच बजे किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि इन्दौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती व वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी रहेंगे।पुस्तक संस्मय प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुई है। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध हास्य कवि अतुल ज्वाला करेंगे। ग़ज़ल संग्रह में डॉ प्रेरणा ठाकरे ने प्रेम, विरह श्रृंगार रसों के सामंजस्य की गज़लें लिखी है। 'ग़ज़लकार डॉ प्रेरणा ठाकरे में बताया कि 'उनकी पुस्तक में संयोग व वियोग शृंगार की स्थापना की ओर ध्यानाकर्षित करती ग़ज़ल हैं।' आयोजन में विमोचन उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन में शहर के सुधि साहित्यिकजनों सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी होगा।
Post a Comment