अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ नौशाद नूर की रिपोर्ट
बुरहानपुर । वर्ष 2020-21 कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल बुरहानपुर में शासकीय राशि ग़बन मामले में लालबाग़ पुलिस द्वारा धारा 420, 406, 409, 120(B), 34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया जिसमें 13 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। तीन आरोपी आनंद दीक्षित, गोपाल देवकर, विनोद मोरे फ़रार है। जिनकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जेएमएफसी कोर्ट बुरहानपुर ने तीनों फ़रार आरोपियों का गिरफ़्तारी वारंट जारी कर दिनांक 03/09/22 तक गिरफ़्तार कर पेश करने के आदेश दिए है। लालबाग़ पुलिस द्वारा नगर निगम व तहसील कार्यालय से तीनों आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी निकाली गई है। दिनांक 03/09/22 तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने अथवा उनके द्वारा समर्पण न करने की स्थिति में कोर्ट द्वारा आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment