Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। बैठक में मुख्य कार्यापलन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन,अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले में जितने भी अमृत सरोवर बनाए गए है उनमें अनिवार्य रूप से मत्स्य बीज डाले जावे। मत्स्य उत्पादन के लिए स्थानीय लोगों कों प्रेरित करे एवं उन्हे व्यवसायिक रूप से प्रशिक्षण दे जिसे वे इस व्यवसायिक को अपना कर आत्म निर्भर बने। दिनांक 19-20 अगस्त भारत सरकार के सचिव  नरेन्द्रनाथ सिन्हा ग्रामीण विकास विभाग जिले में भ्रमण पर रहेंगे। आवश्यक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करे। जिले में  झोलाछाल डॉक्टरों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसानों की खाद की समस्या का तत्काल निराकरण करे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आमजन की वोटर आईडी को आधार से तत्काल लिंक करवाए। अंकुर अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में लक्ष्य लेकर शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करें एवं कम से कम प्रतिव्यक्ति 10 पौधे की संख्या दर्ज करें। स्कूलों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें। जितना प्रथम डोज में वैक्सीनेशन हुआ है उतना ही वैक्सीनेशन द्वितीय डोज में हो, स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों को वायु दुत अंकुर अभियान एप एवं उर्जा साक्षरता एप अधिक से अधिक डाउनलोड कर पोस्ट करें। जिले में हर बुधवार एवं शनिवार को पूनः वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तर पर इस संबंध में कन्ट्रेल रूम भी बनाया गया है। जिला अधिकारी अपने भ्रमण के समय स्कूलों का भी निरीक्षण करें एवं पता करे कि सभी बच्चों को पुस्तके प्राप्त हो गई है एवं अन्य व्यवस्था को भी देखे एवं इसके लिए ध्यान आकर्षित करवाया जाए। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के जो प्रकरण जुलाई में प्राप्त हुए है उन्हे फोकस कर निराकरण करें। जिला अधिकारी जनसुनवाई में आए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे आम जन को सडक के कारण कोई परेशानी न हो। पुल- पुलिया में संकेतक अवश्य लगाए नगरी क्षेत्र में भी खुले ड्रेनेज नहीं रहे इसके अतिरिक्त नालिया की साफ-साफाई तत्काल कि जाना सुनिश्चत करें। नगरी क्षेत्र में जल भराव के कारण एवं ड्रेनेज के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो।

समयावधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, का निराकरण करें। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत नान अटेंड नहीं रहे। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे खरीफ फसलों के प्रकरणों में जांच तत्काल करें प्रतिदिन दुकानों पर विक्रय किए जाने वाले खाद्य/बीज/दवाईयों की भी जांच करें एवं इसका प्रेस नोट भी जारी करें। उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे। 

बैठक में श्री मिश्रा ने निदेश दिए कि सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। 

श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसानों युरिया खाद्य एवं बीज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। तहसीलदार अपने क्षेत्र में तत्काल निरीक्षण सुनिश्चित करे। बस्ती विकास के कार्य तत्काल पूर्ण करे। 

श्री मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि भू-माफिया, खनिज माफिया, शराब माफिया, मिलावट माफिया पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के कार्या की सतत मानिटरिंग की जाए। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संयुक्त रूप से इसकी जांच करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सीएमएचओ डॉ. जे.पी. एस. ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, थांदला अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर  तरूण जैन एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post