Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट _९८९३७९०१८६

आलीराजपुर । जिले की खरपई ग्राम पंचायत में विजय सरपंच व अन्य प्रतिनिधियों  के द्वारा एक नई व अनूठी पहल की गई। सरपंच पद पर जीतने का दावा करने के बाद जुलूस को डीजे व ढोल और अन्य कामों में रुपए खर्च करने की बजाए विजय प्रत्याशी ने पर्यावरण संरक्षण को चुना।

नवनिर्वाचित सरपँच के पति पूर्व सरपंच मानसिंह भाई तोमर ने बताया कि एक जून को हुए पंचायत चुनाव में गणना अनुसार जीत का दावा करते हुए ग्राम वासियों द्वारा विजय जुलूस बड़े जोर शोर से निकालने की बात कही ।जिसमें ढोल मांदलव डीजे सहित पारम्परिक तरीके से आयोजित करना चाहा। जिसे सभी की सहमति बनाकर उक्त व्यर्थ के खर्च को रोककर नई परम्परा शुरू करने की पहल की गई ।  पर्यावरण सरक्षण व संवर्धन के तहत सरपंच सहित सभी विजय प्रत्याशियों द्वारा ग्राम में पौधे लगाने व प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश देकर जनजागरूकता का सफल प्रयास किया गया । सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ विजय संकल्प यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे इच्छुक जन को निशुल्क भी प्रदान किये गए ।साथ साथ पांच साल में इन्हें सुरक्षित बड़ा करने का संकल्प भी दिलाया गया ।उत्सव के रुप में दिनभर चले इस अनूठे व प्रेरक आयोजन में आस पास की पंचायत के प्रतिनधि भी बधाई देने व सहभागिता करने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।  आदिवासी समाज में   पहली बार ऐसा देखने को मिला है जो जिले भर में चर्चित हो रहा है। निर्वाचित सरपंच श्रीमती नकलीबाई मानसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को प्राथमिकता देना आवश्यक है। इसी को ध्येय मानकर हमने ये कार्य ग्रामीणों में जनजागरण हेतु किया। एक तरफ विजय के जुलूस में व्यर्थ खर्च ना करते हुए ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण करना बहुत ही सराहनीय माना जा रहा है ,वहीं अन्य पंचायत व संस्थाओं ,संगठन को भी प्रेरणा देने वाला उक्त कार्य पूरे क्षेत्र में चर्चित  हो रहा है । पूरे आयोजन में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनधियों मेंमुकेश, रितेश, मंगतिया, रतन सिंह,गणपत सिंह,अमन सिंह, सुनील, राजू,माधुसिंह, मगनसिंह,गोपाल आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post