Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट

मेघनगर । कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था टीचर्स कालोनी से मुख्य मार्ग पर जाने वाला रास्ता बंद होने से टीचर्स कालोनी वासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर कालोनी वासियो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के नाम एक आवेदन सोपा और वर्षो पुराना रास्ता बन न हो उसे लेकर उचित जाँच कर कार्यवाही की मांग कर कहा कि कॉलोनी का रास्ता कहा हैं। सर कर एक तरफ सहर से गॉव और गांव से सहर को जोड़ने के लिए रोड़ बना रही हैं लेकिन यहाँ तो उल्टा हो रहा साहब कॉलोनी के मुख्य रास्ता ही बंद कर दिया 


यह है मामला


मेघनगर में टीचर्स कालोनी में गृह निर्माण सहकारी संस्था सन 1976 से अस्तित्व में है और लगभग 45 वर्षो से कालोनी वासी एवं आमजन इसी रास्ते से मुख्य रास्ते व नगर में आना जाना करते है इसी स्थान पर पिपलेश्वर महादेव व पीपल का व्रक्ष है जहाँ वर्षो से महिलाओं द्वारा दशामाता की पूजा अर्चना की जाती है और प्रतिदिन महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करने यहाँ आती है। किंतु वर्तमान समय मे यह मार्ग बंद कर दिया गया है। ऐसे में यहाँ से निकलने का मुख्य रास्ता बंद होने की वजह से कालोनी वासी को काफी परेशानी हो रही है। और समस्या को लेकर झाबुआ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और अपनी परेशानी बताई कॉलोनी के रास्ते की मांग की


आखिर कहा हैं कालोनी का रास्ता साहब....


गृह निर्माण समिति द्वारा जब इस कालोनी को काटा गया तो नक़्शे में मुख्य रोड से जोड़ने वाला कॉलोनी के रोड(रास्ता) कहा था यह भी जांच का विषय है। कहि ऐसा तो नही की किसी के द्वारा मुख्य मार्ग के पास उसी कॉलोनी के रोड़ पर अतिक्रमण कर पर अपना अधिकार जमा रखा हो यह सवाल अब कालोनी वासियो के मन में एक बड़ा सवाल खड़े कर रहा हैं। जबकि गृह निर्माण समिति का ऑफिस पीपल के पेड़  के नजदीक है। पीपल के पेड़ की कुछ डालिया काट दी गई। और वही पास में ही समीप ही एक हेण्डपम्प भी है। जिसको ग्राम पंचायत के समय खनन किया गया था ताकि पीपल को पानी चढ़ाने के लिए महिलाओं को परेशान न होना पड़े। और इस वर्षो पुराना रास्ते को बंद कर दिया गया। इसे लेकर मोहल्ले वासियो ने जो निर्माण कार्य हो रहा हैं उसे अभी रोकने व मुख्य मार्ग खुला रखने की मांग की हैं। जब तक की पूरी जाँच नही हो जाय जब तक की आखिर कॉलोनी के रास्ता कहा हैं। वही अगर बात करे इस वर्षो पुराने रास्ते की जिस पर निर्माण कार्य गौरव खण्डेलवाल द्वारा किया जा रहा हैं। इस रास्ते की जमीन अगर गौरव खण्डेलवाल की हैं। तो कॉलोनी से मुख्य रोड़ को जोड़ने वाला रास्ते की जमीन कहा हैं....??? क्या कॉलोनी वासी ऐसे ही परेशान होते रहेंगे क्या कैसे निकलेंगे कॉलोनी के लोग ।

Post a Comment

Previous Post Next Post