Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिर्पोट।


नानपुर । नगर मे आज कल ग्राम नानपुर में अजीब मुहिम पंचायत व जिला प्रशासन को जगाने के लिए चल रही है। जिसमे गांव से सेकड़ो की संख्या में लोग समर्थन कर रहे है । दरअसल गांव के समाजसेवक ,अनेक संगठन,संस्था ,समाज जन कई वर्षों से गांव की नदी पर डैम बनाकर पानी को रोकने की मांग कर रहे है ।जिसे पंचायत व प्रशासन नजरअंदाज कर देती थी । इस बार समाजसेवकों सभी ग्रामीण जनों  ने लोगो से आह्वान किया है कि पंचायत डैम ना बनाये तब तक वोट ना करे । नानपुर में विगत कई वर्षों जल संवर्धन एवम संरक्षण के प्रयास में नदी की साफ सफाई व गहरीकरण का कार्य समाजसेवकों द्वारा किये जा रहे है परंतु पंचायत आवेदन  लेकर ठंडे बस्ते में डाल देती है । दो वर्ष पूर्व नदी पर जल संसद जैसे आयोजन में जिला प्रशासन व कई जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर नदी को जीवित रखने  का संकल्प सैकड़ों ग्रामीणों के बीच लिया था । किंतु गांववाले तो आज भी संकल्पित है किंतु जिम्मेदार जन बेपरवाह बने हुए हैं ।ग्राम के समाजसेवक प्रदीप क्षीरसागर , तरुण जी राठौड़ , नीलेश (बंटी) वाणी , राजेन्द्र वाणी , देवेंद्र वाणी ,  ललित गुजराती सहित  ग्रामीण एवम अन्य संस्था,संगठन गांव की नदी को बचाने हेतु कई वर्षों से प्रयासरत है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post