अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिर्पोट
आलीराजपुर । म.प्र.कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत 25 मई को उज्जैन आगमन पर भगवान श्री महाकाल के दर्शन के पश्चात 11 बजे जिला संघ कार्यालय पर पधारे। यह संयोगवश श्री राजपूत का जन्मदिन भी था इसलिए जिला संघ अध्यक्ष लेखराज खत्री एवं प्रदेश सचिव संजय रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन केक काटकर एवं महाकाल की प्रतिक्रति भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए मनाया गया ।
इस शुभ अवसर पर उज्जैन शहर के कृषि आदान व्यापारी भी शामिल हुवे एवं श्री राजपूत को जन्मदिन की बधाई दी। श्री राजपूत के जन्मदिन पर आलीराजपुर कृषि आदान संघ के अध्यक्ष जानकीवल्लभ कोठरी, मु. शफकत दाऊदी, सिंटु जयसवाल, नारायण माहेश्वरी, ओम सोमानी, महेंद्र राठौड़, मुकेश सोमानी, अजय जयसवाल,धर्मेंद्र जयसवाल, भरत माहेश्वरी, ओम राठोड़, प्रीतेश सराफ, इत्यादि ने बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की।
Post a Comment