मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
रतलाम। नगर के स्वर्गीय विधायक श्री अकबर अली आरिफ की सातवीं पुण्य तिथी पर शहर कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष भगवती शंकर जोशी के नेतृत्व मे सैफी बाग कब्रिस्तान मे उनकी तुरबत (कब्र) पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर ब्लॉग कांग्रेस अध्यक्ष श्री बसंत पंड्या, काटजू विधी महाविद्यालय के न्यासी कैलाश व्यास, रतलाम अभिभाषक मंडल के पूर्व सचिव युसुफ जावेदी, बोहरा समाज के प्रतिनिधि शैख हुसैन भाई जमाली, शहर कांग्रेस प्रवक्ता श्री जोएब आरिफ जानी और कांग्रेस कामगार संघ के उपाध्यक्ष पीरुलाल डोडियार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
आरिफ परिवार की और से स्वर्गीय अकबर भाई के ज्येष्ठ पुत्र रतलाम रत्न सम्मान समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ ने आभार व्यक्त किया।
Post a Comment