अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । स्थानीय तेजाजी मंडल थांदला को नव वर्ष उत्सव समिति द्वारा किया गया सम्मानित उक्त जानकारी देते हुए तेजाजी मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़ ने बताया कि तेजाजी मंडल द्वारा 1972 से आज तक तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक व कथा के माध्यम से इस वनांचल क्षेत्र में धर्म का प्रचार प्रसार कर जो जागरूकता लाई उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव फलिया फलिया तेजाजी महाराज के भजन कीर्तन तेजाजी महाराज के नाटक व तेजाजी महाराज के मंदिर स्थापित हो गए हैं इस क्षेत्र में तेजाजी मंडल द्वारा नाटक कथा के माध्यम से धर्म की अलख जगाने में स्व, रामचंद्र राठौड़ (राम जी ) फकीर चंद राठौड़ , नंदा बा पुजारी, मगनलाल पंचाल ,गोवर्धन जी राठौड़,की मेहनत को मांगीलाल पुजारी जमुना लाल राठौड़ लालचंद राठौड़ लाल चंद सोलंकी जगमोहन सिंह राठौड़ दया भाई मार साहब बसंती लाल राठौड़ नानालाल राठौड़ सुनील राठौड़ पंकज राठौर आदि अनेक सदस्य द्वारा लगातार धर्म का कार्य किया जा रहा है जिसके प्रोत्साहन स्वरूप यह सम्मान किया गया मंडल नव वर्ष उत्सव समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
Post a Comment