Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। जिला कलेक्टर समेश मिश्रा के आदेश का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन एसडीएम अनिल भाना के निर्देशन में थांदला तहसीलदार एस एस चौहान व  पुलिस प्रशासन के संरक्षण में सीएमओ भारतसिंह टांक स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर के साथ थांदला व मेघनगर के करीब 10 कचरा वाहन ने कलेक्टर द्वारा आबंटित मेघनगर तहसील के ग्राम सजेली के नए ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा डाला। कचरा ग्राउंड की व्यवस्थाओं व नए ग्राउंड पर कचरा डालने को लेकर सजेली के सभी 4 फलियों व तलावली के ग्रामीणजन एकत्रित हो गए व कचरा डालने का विरोध करते रहे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा जब मामला कलेक्टर के संज्ञान में है व पहले का डाला हुआ कचरा भी जब प्रशासन ने ही उठवाया तो फिर आज 15 दिन बाद पुनः दल बल के साथ नगर परिषद नगर का कचरा डालने गाँव क्यों आई ..? वही उन्होंने प्रशासन से ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए आबंटित भूमि पर कचरा डालने के नवीन आदेश की कॉपी मांगने लगे तो प्रशासन नही दिखा पाया वही ग्रामीणों ने कहा कि दो नगर का कचरा गाँव में डालने से न केवल कृषि भूमि प्रभावित होगी अपितु ग्रामीणों में महामारी फैलने का खतरा भी बना रहेगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान नही बदलता है तो ग्रामीण आर-पार की लड़ाई को भी तैयार है। 

इधर सीएमओ बी एस टांक ने कहा कि प्रशासन यदि हमें सुरक्षा प्रदान करता है तो वे स्वयं कचरा वाहन के साथ कचरा डालने ट्रेचिंग ग्राउंड पर जाएंगे लेकिन वे आज की पुलिस संरक्षण स्थिति से नाराज भी दिखाई दिए जिसे उन्होंने एसडीएम के संज्ञान में लाते हुए पुलिस बल बढाने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि पेटलावद रोड़ पर बने पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड के निकट केंद्रीय नवोदय विद्यालय के आ जाने व उनके आपत्ति लेने पर नगर परिषद ने जिला कलेक्टर के द्वारा आबंटित स्थान पर विगत दो माह से विवाद चल रहा है जो किसी भी हद तक ग्रामीण बर्दाश्त करने के मूड में नजर नही आ रहे है ऐसे में प्रशासन की मौजूदगी में उनका आक्रोश साफ नजर आ रहा था वही कचरा वाहन के ड्राइवर व सहायक भी डरे हुए नजर आ रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post