अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार अनुसार घर चलो घर घर चलो अभियान गुरुवार को थांदला विधानसभा 194 मे ग्राम पंचायत वठा में शुरुआत की गई बालवासा से लगाकर थेथम झोसली हरिनगर एवं आसपास ग्राम पंचायतों के ग्रामीण हजारों की संख्या में उपस्थित हुए कांग्रेस की सरकार ने जो कार्य हुआ वहां कार्य जनता को घर घर जाकर बताएं एवं भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के काले कारनामे जनता को बताएं ।
घर चलो घर घर चलो अभियान में उपस्थित हुए क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भुरीया जनपद एवं ब्लॉक अध्यक्ष गेदाल डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिह डामोर युवा नेता जसवंत सिंह भाबर वरिष्ठ नेता काकनवानी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश भठेरा यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर युवा नेता माजू डामोर पूर्व सरपंच कालिया डामोर सरपंच खिमजी सिगडिया आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईडा आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश पंचाल अनिल डामोर विकाश डामोर केलाश गणावा पूर्व सरपंच डिबु भटेवरा एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment