Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट


मेघनगर । विश्व के सबसे शक्तिशाली हिंदू संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन मेघनगर मे निकला । नगर की हृदय स्थली दशहरा मैदान से एकत्रीकरण होकर गणवेशधारी सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पथ संचलन  में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अध्यक्षता अंतरवेलिया के जनजाति संत समाज के वरिष्ठ वरसिंह महाराज ने की इस अवसर पर मुख्य वक्ता रतलाम विभाग प्रमुख विजेंद्र गोठी ने स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना दिवस के बारे में बताया। कहा कि किस प्रकार और किन परिस्थितियों में डा हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा के साथ अनुशासन में जीवन जीने की कला के बारे में भी कई प्रेरणादायक संदेश दिए।नगर के दशहरा मैदान से पथ संचलन स्वयंसेवक उद्घोष के साथ संचलन करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः दशहरा मैदान पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह जगह स्वयंसेवकों पर फूलों की वर्षा की गई। स्वयंसेवकों का पथ संचलन आकर्षण का केंद्र बना रहा। सड़कों पर गुजरने वाले लोगों ने गणवेशधारी स्वयंसेवकों के संचलन को अपने कैमरे में कैद किया। कदमताल कर एकता और समरसता का परिचय दे रहे स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर सम्मान करने के लिए हर कोई गली मोहल्ले में आतुर दिखाई दिया । कन्या शाला रोड पर अनिल सोनी परिवार, झाबुआ चौराहों पर पंचाल समाज , नयापुरा में बसोड़ समाज व डामोर परिवार , शंकर मंदिर रोड पर मुन्ना मराठा परिवार, शीतला माता रोड पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा युसुब भारती मित्र मंडल, रेलवे स्टेशन रोड पर गुड़ी पाश्र्वनाथ धर्मशाला व ऋषभ पावेचा परिवार पावेचा परिवार,शिव शक्ति होटल नायक परिवार बृजवासी परिवार, आजाद चौक पर फूल भंडार, गणेश महिला मंडल ,आजाद मित्र मंडल ,भंडारी चौराहा पर बाफ़ना परिवार, पोरवाल बर्तन भंडार बस स्टैंड पर महिला मंडल, अणु नगर में संघवी परिवार ,थांदला रोड पर नवकार फर्नीचर भंडारी परिवार साईं चौराहे पर भाजपा कार्यसमिति मेघनगर , बारह कोटडी पर महावीर जीव दया समिति , दशहरा मैदान पर रोटरी क्लब अपना, भारतीय पत्रकार संघ, शौर्य भारती जन सेवा समिति आरती भानपुरिया मित्र मंडल व अन्य जगह जगह जय श्री राम भारत माता की जय कार के नारे लगाते हुए स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post