अग्रि भारत समाचार से अब्बास बोहरा की रिपोर्ट
बामनिया । नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रविवार को बालक स्कूल से निकला। नगर के समस्त क्षेत्र से होते हुए गणवेश धारी कदमताल करते हुए चलें। पथ संचलन के मौके पर परंपरागत ढंग से सैकड़ों गणवेश धारी स्वयसेवक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर कदमताल कर एकता व समरसता का परिचय दिया। युवा स्वयसेवको के अलावा स्थानीय वरिष्ठ स्वयसेवक शामिल हुए। नगर में जगह-जगह नगर वासी पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अनुशासित तरीके से निकले पथ संचलन को देख कोई भी बिना तारीफ किए नहीं रह सका। पथ संचलन शुरू होने के पूर्व परिसर में स्वयसेवको के संघ पदाधिकारियों ने संबोधित किया इस दौरान जिला सह कायवाह कैलाश मेलिवाड ने मचासीन होकर की साथ ही स्वयसेवको को उचित मार्गदर्शन भी दिए। आयोजन में बामनिया चौकी प्रभारी नरेश ननामा बल सहित मुस्तैद नजर आए।
Post a Comment