Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट


थांदला । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक वीर सिंह भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंद लाल डामोर एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष चैन सिंह डामोर तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जसवंत सिंह भाबर के नेतृत्व में आज ग्राम खजूरी में कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कांग्रेस की रीति नीति एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई बैठक में उपस्थित पूर्व जनपद अध्यक्ष चैन सिंह डामोर ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस पार्टी ही पूरे देश की एकमात्र सेवाभावी पार्टी है जो कि सर्वहारा वर्ग को साथ में लेकर चलती है तथा समाज के सभी तबकों का कल्याण करने में विश्वास रखती है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय लाल डामोर में अपने भाषण में बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जो कि पिछले दरवाजे से सत्ता में आई है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के कार्यकाल में शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके पाप पाप किया है जनता आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी एवं कांग्रेस की सरकार बनाएगी युवा नेता जसवंत सिंह भाबर ने अपने भाषण में कहा कि आने वाला समय युवाओं का है हम लोग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के आदेशानुसार प्रत्येक बूथ पर 50 नए युवाओं की टीम तैयार कर रहे हैं जो कि आने वाले समय में हर घर तक कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां पहुंच जाएंगे थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए आने वाले कुछ समय में पंचायत चुनाव मंडी चुनाव नगरी निकाय के चुनाव आदि होना है। इसके पश्चात विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव होने हैं जिसमें आप सभी युवाओं को भागीदारी सुनिश्चित कर कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए कड़ी मेहनत करनी है पूर्व में मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो 10 साल की सरकार चलाई जिसमें आरटीआई अधिनियम, मनरेगा जैसी योजनाएं बनाई थी, जो कि गरीब तबके एवं किसानों व मजदूरों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई थी। केंद्र की मोदी सरकार ने इन योजनाओं में बजट की कमी करके जनता का नुकसान किया है। जनता ने सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। इस कार्यक्रम में विधायक वीर सिंह भूरिया, गेंदाल डामोर जसवंत भाबर, मनीष बघेल सुधीर बाबर मसूल भूरिया हरीश पंचाल अशोक मोरिया ओम प्रकाश कटारा जय सिंह वसुनिया बालू वसुनिया सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post