अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
आलीराजपुर । जिले की शासकिय हाईस्कूल राजावाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शा.हाईस्कूल राजावाट के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने बताया, की शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य तथा आत्मशक्ति परिवर्धन के लिए तथा छात्र छात्राओं पर परीक्षा और पढ़ाई के बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने के लिए योग को तनाव प्रबंधन का माध्यम मानते हुए उपरोक्त एक दिवसीय आयोजन रखा गया है। उपरोक्त आयोजन में जिला योग प्रभारी श्री हेमंतसिंह सिसौदिया एवं जिला योग प्रशिक्षक श्री कैलाशचंद्र शर्मा ने छात्र छात्राओं को योग को मनोवैज्ञानिक प्रकार से मानसिक एवं शारीरिक पुष्टिकरण का माध्यम बताते हुए जीवन मे इसे आध्यात्मिक स्तर पर अपनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिला योग प्रशिक्षक श्री कैलाशचंद्र शर्मा ने विभिन्न योग मुद्राओं के माध्यम से शारीरिक एवम मानसिक प्रबलता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत शा.हाईस्कूल के योग प्रभारी श्री कमलेश चौहान द्वारा किया गया। आभार श्रीमतीं पारली सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में श्रीमतीं ज्योत्स्ना चोंगड़, श्री दिनेश चौहान, श्री मुकेश देवड़ा, श्री मितेश वरिया सहित सभी शिक्षक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment