Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

इंदौर - बिजलपुर स्थित एक दर्जन से अधिक रहवासी पॉश कालोनियों हेतु गड़बड़ी पुल के निकट से मुख्य पहुँच मार्ग की स्थिति दयनीय हो गई थी । जगह जगह गड्ढों से पटी मुख्य सड़क थी।  एक तिराहे के स्थान पर मुख्य  सड़क छोटे से तालाब में तब्दील हो गई थी । स्कूटी से गुजरने वाले बुजुर्गों खासकर महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही थी । इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले पैरा लीगल वोलेंटियर व प्रशिक्षित मध्यस्थ मुफ़ज़्ज़ल हुसैन एवं पत्रकार रशीदा हुसैन  ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को पत्र के ज़रिए जर्जर मार्ग की दशा से  अवगत कराते हुए सुधार की दरख्वास्त की थी । नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए छोटे छोटे गड्ढों को डामरीकृत किया वही तिराहे पर बारिश से तालाब जैसी स्थिति निर्मित होने वाली जगह पर भी सुधार कार्य किया है । आसपास के रहवासियों को और इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले हज़ारों नागरिकों को अब राहत महसूस हो रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post