अग्रि भारत समाचार से मनीष जैन की रिपोर्ट।
नानपुर । ग्राम के युवा व्यवसायी वाणी समाज के समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यापारी रजनीश वाणी का 38 वर्ष की अल्पायू मे गत शाम हृदयगति रुकने से अवसान हो गयि। रजनीश वाणी के पिता श्री कैलाशचंद्र मगनसाजी वाणी (उर्फ नानाभाई) के इकलोते पुत्र थे। हंसमुख स्वभाव के धनी रजनीश वाणी अपने पिछे भरापुरा परिवार छौड़ गये है, दो नन्है बच्चों के साथ पत्नी, माता-पिता को रोता - बिलखता छौडकर इस दूनियाँ से रुखसत कर गये। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने समाज व परिवार का मान सम्मान बनाये रखा। अन्य समाजजनो से भी मिलनसारीता रखते हुए सबकी खुशी-गम़ मे सामिल होना रजनीश का स्वभाव था। प्रात: उनकी शव-यात्रा में सैकडों लोगो का हुजूम देखा गया, जो उनके व्यवहार और स्वभाव को दिखा रहा था। गावंभर मे सभी ने अपने प्रतिष्ठान शौक स्वरुप बंद रखै थे। शवयात्रा मे स्कूल चौराहे से बस-स्टैंड तक लोगो कि हुजूम दिख रहा था ।
ग्रामवासीयो ने मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नानपुर मुक्तिधाम पर वाणी समाज के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल वाणी ने सभी समाजजनों को उनके किए हुए कार्य को बताया वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ओर पंडित अंतिम त्रिवेदी ने भी उनके बारे में व उनके कार्य को बताया ओर श्रद्धांजली अर्पित की ।
Post a Comment