अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर ।दाउदी बोहरा समाज एवं एमवाय हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प बद्री बाग़ कॉलोनी हुसैनी मोहल्ला में लगाया गया । जिसमें 36 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। दाउदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असग़र भोपाल वाला ने बताया कि बद्री बाग़ कॉलोनी हुसैनी मोहल्ला कुतबी मंज़िल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 36 रहवासियों ने रक्तदान किया रविवार को सुबह 10 चालू हुए रक्तदान शिविर में जरूरतमंदो की मदद हेतु रक्तदान किया शिविर में एमवाय हॉस्पिटल की पूरी टीम ने सेवाएं दी शिविर में दाउदी बोहरा समाज की फ़ूड बैंक कमेटी सैफ़ी एम्बुलेन्स के मेंबर अमीरुद्दीन गौतमपुरा वाला अली असग़र भोपाल वाला अली मोहम्मद शाजापुर वाला ज़ुल्फ़िक़ार बड़वानी वाला मुस्तफा भाई मालवी शब्बीर हुसैन सोनकचवाला मुर्तुज़ा बड़वाह वाला अब्बास रंगवाला आदि मेम्बरों ने सेवाए दी सभी ने एमवाय ब्लड बैंक का आभार माना ।
Post a Comment