मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
भोपाल । बुरहानी गार्ड्स भोपाल के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट मैं देश के अलग-अलग शहरों से देश की 12 जानी-मानी टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख तौर से पूर्व विजेता नीमच, उप विजेता उपविजेता राजकोट गुजरात, अहमदाबाद, बुरहानपुर, अमरावती, नागपुर, इंदौर, भोपाल सहित देश की जानी-मानी टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को शाम को भोपाल इंदौर के बीच हुआ फाइनल मुकाबले में भोपाल ने इंदौर को 75 रन से हराया। बुरहानी गार्ड्स के प्रवक्ता मोइज भाई ने बताया इस बार विजेता टीम को 78653 नगद राशि इनाम दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज में कर्बला की जियारत घोषित किया गया। बुरहानी गार्ड्स बोहरा समाज की संस्था हे जो समाज के अंदर खिदमत करती है और यह अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी साथियों का आभार मानते हैं। और भी ऐसे आयोजन करती रहेगी। आयोजन में जनाब आमिल साहब भोपाल शेख ताहेर अली भानपुर के साथ बुरहानी नगर आमिल साहब, हुसैनी मोहल्ला आमिल साहब आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment