अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर में एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटने की वजह से मौत हो गई जीआरपी थाना प्रभारी अशोक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बुजुर्ग की उम्र 55 वर्ष करीब है फिलहाल जीआरपी पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 1/22-174 जाफो कायम कर अज्ञात बुजुर्ग के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है अगर आप इस बुजुर्ग को पहचानते हैं संबंधित के परिजनों को सूचित करें अधिक जानकारी के लिए रेलवे जीआरपी थाना मेघनगर पर इन नंबरों पर संपर्क करें । मो.न. 7587615030,7567614942
Post a Comment