अग्रि भारत समाचार से संवाददाता मनीष जैन की रिपोर्ट।
नानपुर । स्थानिय थाने में सोमवार को थाना प्रभारीश्री भुपेंद्र खरतीया के द्वारा ग्राम रक्षा समिति की बैठक थाना परिसर में रखी गई जिसमें ग्राम की अन्य समस्या को लेकर चर्चा की गई सभी ग्रामीणों एवं सभी समाज के लोगों से ग्राम में शांति बनाए रखने एवं भाईचारे के साथ रहने की अपील की है सबसे सबसे पहले 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया उसके बाद सभी ग्रामीणों से गांव की समस्याओं को बारी-बारी से पूछा गया शांति समिति की बैठक में सरपंच सावन सिंह मारू नानपुर पत्रकार संघ के सभी पत्रकार गण मुस्लिम समाज से सिराजुद्दीन पठान प्रदीप क्षीरसागर माली समाज अध्य्क्ष व पत्रिका प्रतिनिधि गजानन्द माली प्रजापत समाज से राकेश प्रजापत जैन समाज से प्रितेश जैन वह अन्य समाजसेवी बैठक में शामिल थे भूपेंद्र खरतिया ने बताया कि ग्राम में शरारती तत्वों व तेज रफ्तार से चला रहे वा करना प्राथमिकता रहेगी सेजगाव रोड से पुलिस थाना ग्राउंड तक ट्राफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।
Post a Comment