अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर। रोटरी इंटरनेशनल के इंग्लेंड से पधारे गुजरात मूल के विजय पटेल व श्रीमती नैना पटेल ने रोटरी क्लब अपना के कार्यों का मेघनगर व ग्रामीण क्षेत्र में अवलौकन किया। विशेष भ्रमण पर इंडिया आए पटेल दम्पत्ति ने रोटरीयन पूर्व गवर्नर श्री नारंग के द्वारा जन्मदिन पर फुलेड़ी में स्कूल में दिए गये फिसलपटटी झूले चकरी का फीता काट शुभारंभ किया। रोटरी क्लब अपना मेघनगर अध्यक्ष निलेश भानपुरिया,संस्थापक भरत मिस्त्री सहित रोटरीयन समाजसेवी व पत्रकारों ने आगंतुकों अतिथि का नगर प्रवेश द्वार पर ही गुलाब भेट स्वागत किया। तो वही अतिथियों ने रोटरी क्लब के प्रकल्पों का अवलोकन किया अस्पताल थैरीफी सेन्टर मृत जनों के लिए निमीत स्पेशल कक्ष। दाना-पानी केन्द्र स्वच्छता सुन्दरता के प्रयास आदि से रूबरू हुए। अतिथि पांच किमी दूर सुदुर शाला प्राथमिक विद्यालय फुलेड़ी पहुंचे जहां पारम्परिक आदिवासी नृत्यव आदिवासी वाद्य यंत्र से नृत्य करते आदिवासी वेश भूषा में स्थानीय कलिकार मंच तक ले गयै। स्थानीय शिक्षक अमृत नायक शाला के शिक्षकों व बीईओ देवहरे व बीआर सी मंगल सिंह नायक ने रोटरी क्लब क्लब के सदस्यों ने अगवानी की। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर व शाला के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर औपचारिक शुरुआत की। स्वागत भाषण में अमृत लाल नायक ने गांव में परिस्थितियों की स्कूलों की स्थति बताई कहा कि प्राथमिक में 148 बच्चो के लिए बडी उपलब्धि है।दो साल से गतिविधियों नहीं होने से स्कूल बंद रहने से बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है। आपने रोटरी क्लब के कार्य सहयोग पर आभार भी जताया मुख्य आतिथि विजय पटेल ने शिक्षा को विकास का पहला पायदान कहा। आपने भोगालिक सामाजिक सांस्कृतिक ज्ञान भी जरूरी बताया स्थानीय गांव स्तर पर अनुशासन बद्ध आयोजन की सराहना भी की। श्रीमती पटेल ने कहा गावौ में अनुशासन भी हैं। सम्मान की भावना भी। बीईओ जीएस देवहले ने ग्रामीण बच्चों की अशिज्ञा में ग़रीबी को अभिशाप बताया व कहा बावजूद उसके संसाधनों की कमी के गांव के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ रहा हैं समय समय पर रोटरी क्लब अपना के रचनात्मक कार्य यह बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। बीआरसी मंगल सिंह नायक ने भी संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के कार्य को शैक्षणिक क्षेत्र में ऐतिहासिक क़दम बताया। ओजस्वी राष्टीय कवि निसार पठान रम्भापुरी ने अंग्रेजी व हिंदी में उद्बोधन सहित तत्काल कविता रोटरी सेवा की अलख जगाती है वातावरण मे उत्साह का संचार किया। वागरेचा परिवार द्वारा सर्व रोग निवारण निशुल्क शिविर में सहयोगी रहे पत्रकारों को सर्वश्री दशरथ सिंह कठठा,अली असगर बोहरा, रहीम हिन्दुस्तानी, मनीष गिरधानी,भुपेंद्र बरमंडलिया, निसार पठान, सुनील डाबी,निलेश भानपुरिया, पंकज रांका, फारूक शैरानी आदि का सम्मान भी किया। सथिनीय सरपंच बहादूर भाई जनशिक्षक वसुनिया, सचिव महेन्द्र सोलंकी,महिला रोठरीमन श्रीमति माया शर्मा, श्रीमती आरती भानपुरिया, श्री मति कुसुम सोलंकी, श्रीमती चंदन बाला शर्मा सहित रोठरीयन बहादुर सिंह चौहान,महेश प्रजापति, मांगीलाल नायक, गोविंद चौहान,डाक्टर शेलक्षी वर्मा, डाक्टर किशोर पंडवाल, ऋससि रांका।व अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्ष युसुफ़ भारती गांव के तड़वी पटेल समूह अध्यक्ष बजेश हाडा रोठरीयन राजेश भंडारी आदि भी उपस्थित रहै।भारतीय आदिवासी वेशभूषा व साफा बाध व प्रतीक चिन्ह भेट कर अतिथि पटेल दम्पत्ति का बहुमान भी किया। कार्यक्रम का संचालन निलेश भानपुरिया किया तो आभार मांगीलाल नायक ने माना।
Post a Comment