Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । स्थानीय पुरानी मंडी प्रांगण में ब्लाक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा वृहद स्तर पर एक सभा का आयोजन किया इस विकासखंड स्तरीय सभा मे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उक्त कार्यक़म में विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया उपस्थित थे। कार्यक़म में गेंदाल डामोर, जसवंत भाबर, चैनसिंह डामोर, जयसिंह वसुनिया, माजू डामोर, दीपक बिलवाल, रसूल भाबर, सुधीर भाबर पार्षद आनंद चौहान, रुसमाल मेडा, मसूल भूरिया, हरीश पांचाल, संतोष प्रजापत सहित कांग्रेस नेता सरपंच, पंच मौजूद थे। कार्यक़म में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गरीब लोगों को ये भाजपा वाले प्रताड़ित कर रहे है, पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है आपने सांसद को गबन कारी बताते हुवे 600 करोड़ रु का घोटाले बाज घोषित किया। कार्यक़म में कांग्रेस नेता जसवंत भाबर ने पार्टी के हित के बारे में बताया एवम 600 करोड़ रु के गबन बाज़ सांसद के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक़म में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा ने देश को लूट लिया है। इसी कड़ी में सांसद ने 600 करोड़ रु का गबन कर जिले का नाम देश मे बदनाम कर दिया आज जिले की स्थिति नर्क जैसी हो गई है। भाजपा का हर कार्यकर्ता दादागिरी, गुंडागर्दी पर उतारू हो गया है। हमारे कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे बनाये जा रहे है। एमपी में भ्रष्ट मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव निरस्त करवा दिये, कारण समय उनके पक्ष में नही था। उनको लग रहा था कि भाजपा चुनाव नही जीत पावेगी तो नई परिसीमन, नये नियम लागू कर टाइम बढ़ाने का कार्य कर रही है। फिर भी में दावे के साथ कहता हूं कि अगर आज चुनाव हो तो भाजपा का थांदला विकासखंड में सूपड़ा साफ हो जावेगा। सभा के पश्चात स्थानीय आज़ाद चौक पर 600 करोड़ रू. का गबनकारी सांसद गुमानसिंह डामोर का पुतला दहन किया गया पुतला दहन के पूर्व आज़ाद चौक में स्थानीय प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई थी। चौराहे पर पुलिस की भारी व्यवस्था के बावजूद भी कांग्रेस ने पुतला दहन कर दिया। कार्यक़म का आभार युवा कांग्रेस नेता सुधीर भाबर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post